प्लेन में कौन-सा फ्यूल डाला जाता है?

(Photos Credit: Getty)

बीते दिनों भारत में एक बड़ा प्लेन क्रैश हुआ. ये हादसा गुजरात में हुआ. इसमें बड़ी संख्या में लोगों की जान गई.

ये फ्लाइट अहमदाबाद से लंदन जा रही थी. इसमें बहुत सारा फ्यूल था. इस वजह से प्लेन में आग जल्दी लग गई.

प्लेन में पेट्रोल और डीजल नहीं डलता है. इसमें एक खास तरह का फ्यूल डाला जाता है. इसे Jet A-1 या Avgas कहा जाता है.

Jet A-1 फ्यूल एक केरोसिन-बेस्ड फ्यूल है. अधिक ऊंचाई ये सबसे अच्छा होता है. इंटरनेशनल फ्लाइट्स में यही फ्यूल सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है.

जेट ए-1 के अलावा प्लेन में Avgas का भी इस्तेमाल होता है. ये छोटे प्लेन और प्राइवेट एयरक्राफ्ट में इस्तेमाल होता है.

जेट फ्यूल डीजल जैसा दिखता है लेकिन इसकी केमिस्ट्री और परफॉर्मेंस बिल्कुल अलग होती है. इसलिए इसे प्लेन में डाला जाता है.

प्लेन में डीजल और पेट्रोल न भरने की बड़ी वजह है. ये फ्यूल हाई टेंपरेचर और प्रेशर पर सुरक्षित नहीं होते हैं. ठंडे वातावरण में जम भी सकते हैं.

अब फ्लाइट्स के लिए बायोफ्यूल बेस्ड SAF भी विकसित हो रहा है. ये एनवॉयरमेंट के लिए बेहतर विकल्प है.

नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.