(Photos Credit: Social Media/Unsplash)
सब से पहले भगवान भोले की मूर्ति या फोटो पूरे सावन के लिए मंदिर या घर में किसी साफ जगह स्थापित करें.
सनातन धर्म में फूल का विशेष महत्व है. पूरे सावन भगवान शिव को बेला और मोगरा का फूल चढ़ाने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं.
जैसे भगवान विष्णु को तुलसी प्रिय है, वैसे ही भगवान शिव बेल पत्री चढ़ाने से सब से ज्यादा प्रसन्न होते हैं. कम से कम 3, 5,11 या 21, 51,101 बेल पत्री शिवलिंग को अर्पण करें.
कम से कम एक धतूरे का भोग भगवान को जरूर चढ़ाए. धतूरा भगवान शंकर को बहुत प्रिय है.
शहद का लेप शिवलिंग को चढ़ाना अत्यन्त शुभ माना गया है. मान्यता है कि शहद का भोग लगाने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं.
दीपक शुभ शगुन का प्रतीक माना गया है. दीपक की लौ मन से अंधकार को साफ करती है. भगवान को सुंदर सजा कर दीपक जलाए.
सुगंधित धूप और इत्र से सजा कर भगवान का ध्यान करें. सुगंध में भगवान का बास माना गया है.
गंगाजल के बिना भगवान की पूजा अधूरी होती है. सावन में गंगाजल चढ़ाने से भगवान सब से ज्यादा खुश होते हैं.