(Photos Credit: Getty)
भारत मंदिरों का देश है. भारत की हर गली-कूचे में मंदिर हैं. भारत में पुराने-पुराने मंदिर हैं.
इन मंदिरों में भारत का सबसे पुराना मंदिर कौन-सा है? आइए इस बारे में जानते हैं.
1. कर्नाटक में स्थित मां दुर्गा मंदिर भारत के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है. यह मंदिर हिन्दू वास्तुकला का एक बेहतरीन उदाहरण है.
2. देवभूमि उत्तराखंड के गुंथास में भारत का सबसे पुराना मंदिर है. इस मंदिर में प्राचीन शिव लिंग स्थित हैं. ये मंदिर 5 हजार साल पुराना है.
3. जम्मू कश्मीर के अमरनाथ में मां काली मंदिर है. ये भारत के सबसे पुराना मंदिर है. ये मंदिर वैदिक काल के समय का है.
4. कोणार्क मंदिर देश के सबसे सुंदर मंदिरों के साथ काफी पुराना भी है. उड़ीसा का कोणार्क मंदिर 13वीं सदी का है.
5. महाराष्ट्र का एलोरा गुफा में कैलाशनाथ मंदिर भी देश के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है. इसे राष्ट्रकूट वंश ने 8वीं सदी में बनवाया था.
6. बिहार का मंडेश्वरी मंदिर 108 ईस्वी के समय का है. यह मंदिर देवी दुर्गा और शिव को समर्पित है. यह भारत का एक सक्रिय प्राचीनतम मंदिर माना जाता है.
भारत में हजारों साल पुराने मंदिर हैं, जो हमारी सांस्कृतिक धरोहर के प्रतीक हैं. मौका मिले तो देश के सबसे पुराने मंदिरों को जरूर देखें.
नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.