(Photos Credit: Getty)
अच्छी सड़क होती है तो कहीं भी जाना आसान होता है. खराब रास्ता सफर तो तकलीफ से भरा बना देता है.
भारत में 1 किलोमीटर सड़क बनाने में कितना खर्च आता है? आइए इस बारे में जानते हैं.
सड़क निर्माण की लागत कई बातों पर डिपेंड करती है. जैसे– सड़क का प्रकार, क्षेत्र, मिट्टी और इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री.
शहरी पक्की सड़क बनाने का खर्च ज़्यादा होता है. शहर में 1 किलोमीटर सड़क बनाने में लगभग 3 से 10करोड़ रुपये लग सकते हैं.
अगर सड़क फ्लाईओवर या हाइवे का हिस्सा है तो खर्च और बढ़ जाता है. 1 किलोमीटर हाइवे की लागत 10 से 15 करोड़ रुपये या उससे भी ज्यादा हो सकती है.
पहाड़ी इलाकों या मुश्किल जगहों पर रोड बनाने की कोस्ट कई गुना बढ़ जाती है क्योंकि यहां सुरंग, कटिंग और सुरक्षा इंतज़ाम ज़रूरी होते हैं.
सड़क की चौड़ाई भी खर्च तय करती है. 2-लेन, 4-लेन या 6-लेन सड़क की लागत अलग-अलग होती है.
निर्माण सामग्री जैसे सीमेंट, डामर, बजरी और स्टील की कीमतों से भी खर्च बदलता रहता है. सरकार की अलग-अलग योजनाओं और बजट के हिसाब से भी खर्च तय होता है.
कुल मिलाकर भारत में 1 किलोमीटर सड़क बनाने का खर्च 50 लाख रुपये से लेकर 15 करोड़ रुपये तक हो सकता है.
नोट- यहां बताई गईं सभी जानकारी सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.