भारत में हिंदू धर्म के लोगों के बीच सिंदूर का खास महत्व है. सिंदूर के बिना हिंदू धर्म में कोई शादी-ब्याह पूरा नहीं माना जाता है.
आपको बता दें कि हिंदू धर्म में पत्नी की मांग भरने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला सिंदूर, एक खास पेड़ के बीजों से बनाया जाता है.
सिंदूर के पेड़ को कुमकुम ट्री या कैमेलिया ट्री कहा जाता है. यह पौधा व्यवसायिक तौर पर भी उगाया जाता है.
सिंदूर का पौधा साउथ अमेरिका और कुछ एशियाई देशों में उगाया जाता है. भारत में, यह महाराष्ट्र और हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में पाया जाता है.
सिंदूर की खेती से किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं, क्योंकि प्राकृतिक सिंदूर की मांग बाजार में अधिक है.
सिंदूर के पौधे के बीजों से लाल रंग बनाया जाता है और इसे पाउडर या तरल रूप में इस्तेमाल किया जाता है.
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के एक किसान अशोक तपस्वी ने 12 साल पहले सिंदूर की खेती शुरू की थी और आज वे अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं.
सिंदूर का पौधा घर में आसानी से नहीं उगाया जा सकता है. इसके लिए एक अलग तरह की जलवायु चाहिए होती है. ऐसे में ये ठीक तरह से ग्रो नहीं कर पाता है.