जानें चेहरे पर संतरा लगाने के फायदे

(Photo Credit: Pixabay, Pexels, and Unsplash)

संतरा विटामिन C से भरपूर होता है और इसे चेहरे पर लगाने से त्वचा नेचुरली ग्लोइंग और फ्रेश दिखाने लगती है.

संतरे का रस या पल्प स्किन को टाइट करने, दाग-धब्बे हल्के करने और पोर्स साफ करने में बहुत असरदार है.

संतरा त्वचा से जमी गंदगी और ऑयल को हटाकर पोर्स को डीप तक साफ करता है.

इसमें मौजूद विटामिन C स्किन टोन को ब्राइट बनाता है और यह डार्क स्पॉट्स को हल्का करने में भी मदद करता है.

संतरा चेहरे की टैनिंग दूर करके स्किन को सन डैमेज से बचाता है.

संतरा स्किन में कोलेजन बढ़ाने में मदद करता है जिससे त्वचा टाइट और जवां दिखती है.

इसका नेचुरल एसिड पिंपल और एक्ने बैक्टीरिया को कम करता है. लगातार उपयोग से चेहरे पर नई पिंपल्स आने की संभावना घटती है.

रोज 8 से 10 मिनट के लिए संतरे का पल्प चेहरे पर लगाकर धो लें. दिन के टाइम में ज्यादा असरदार होता है.