कहां से निकलती है भागीरथी?

(Photos Credit:  Getty)

भागीरथी नदी गंगा नदी की मुख्य धारा मानी जाती है. इसे गंगा की उत्पत्ति का प्रतीक भी कहा जाता है. धार्मिक दृष्टि से इसका महत्व ज्यादा है.

भारत में भागीरथी नदी कहां से निकलती है? आइए इस बारे में जानते हैं.

भागीरथी नदी उत्तराखंड राज्य के ऊंचे पहाड़ों से निकलती है. इसकी धारा तेज और पवित्र मानी जाती है. स्थानीय लोगों के जीवन में यह लाइफलाइन की तरह है.

भागीरथी नदी का उद्गम गंगोत्री ग्लेशियर से होता है. यह गोमुख नामक स्थान से बहना शुरू करती है. यह स्थान समुद्र तल से लगभग 13,200 फीट की ऊंचाई पर है.

गंगोत्री ग्लेशियर लगभग 30 किलोमीटर लंबा है. यहीं से बर्फ पिघलकर नदी का जल बनता है. यह शुद्ध और ठंडे पानी के लिए प्रसिद्ध है.

गोमुख से निकलने के बाद नदी गंगोत्री धाम तक पहुंचती है. गंगोत्री धाम हिंदुओं का प्रमुख तीर्थ स्थल है. यहां नदी को माता गंगा के रूप में पूजा जाता है.

भागीरथी नदी का प्रवाह काफी तेज होता है. यह ऊंचे-नीचे पहाड़ी इलाकों से गुजरती है. इसका पानी हमेशा ठंडा और निर्मल रहता है.

भागीरथी नदी उत्तरकाशी और टिहरी जैसे क्षेत्रों से बहती है. यहां कई जलविद्युत प्रोजेक्ट स्थापित हैं. इनसे बिजली उत्पादन और सिंचाई होती है.

पौराणिक मान्यता के अनुसार, राजा भगीरथ ने कठोर तपस्या की थी. उनकी तपस्या से प्रसन्न होकर गंगा धरती पर अवतरित हुई. इसलिए इस धारा का नाम भागीरथी पड़ा.

नोट- यहां बताई गईं सभी जानकारी सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.