(Photos Credit: Getty)
ट्रेन भारत की लाइफलाइन है. हर साल भारतीय रेलवे नई-नई ट्रेनें लाता हैं. कुछ तो बेहद तेज चलनी वाली ट्रेनें होती हैं.
भारत में जल्द ही पटरियों पर बुलेट ट्रेन दौड़ेगी. भारत की तरह पाकिस्तान में कई सारी ट्रेनें चलती है.
क्या आप जानते हैं पाकिस्तान की सबसे तेज़ ट्रेन कौन-सी है? आइए इस बारे में जानते हैं.
पाकिस्तान की सबसे तेज़ ट्रेन ग्रीन लाइन एक्सप्रेस (Green Line Express) है. इसे पाकिस्तान रेलवे द्वारा चलाया जाता है. यह ट्रेन देश की रेल सेवाओं की शान मानी जाती है.
पाकिस्तान की ग्रीन लाइन एक्सप्रेस की शुरुआत साल 2015 में हुई थी. इसका मकसद यात्रियों को तेज़ और आरामदायक सफर कराना था.
यह ट्रेन कराची से इस्लामाबाद के बीच चलती है. दोनों शहरों के बीच की दूरी लगभग 1,521 किलोमीटर है.
ग्रीन लाइन एक्सप्रेस ट्रेन की एवरेज स्पीड लगभग 120 किलोमीटर प्रति घंटा है. यही वजह है कि यह पाकिस्तान की सबसे तेज़ यात्री ट्रेन कहलाती है.
ट्रेन में आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं जैसे आरामदायक सीटें, एयर कंडीशन कोच और कैटरिंग सर्विस. यात्रियों को लंबी दूरी के सफर में भी बेहतर अनुभव मिलता है.
इस ट्रेन की कुल यात्रा का समय लगभग 21 घंटे है. बाकी ट्रेनों की तुलना में यह काफी तेज़ मानी जाती है. यह ट्रेन मिडिल क्लास और बिज़नेस क्लास यात्रियों के लिए बेस्ट है.
सरकार ने हाल ही में इस ट्रेन को और बेहतर बनाने के लिए अपग्रेडेशन भी किया है. नई कोच और आधुनिक तकनीक से इसकी स्पीड और आराम और भी बढ़ा है.
नोट- यहां बताई गईं सभी जानकारी सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.