रेडिएशन लीक होने से क्या होता है?

(Photos Credit: Unsplash)

पाकिस्तान में रेडिएशन लीक की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं.

दावा किया जा रहा है कि स्थानीय लोग उल्टी, सिरदर्द से पीड़ित हैं.

पाकिस्तानी अधिकारियों ने रेडिएशन लीक की बात स्वीकार की है लेकिन सेना इस मामले में पूरी तरह से चुप है.

आइए जानते हैं रेडिएशन लीक होना कितना खतरनाक हो सकता है.

रेडिएशन लीक तब होता है जब किसी न्यूक्लियर प्लांट से खतरनाक मात्रा में आयोनाइजिंग रेडिएशन बाहर निकलने लगता है.

रेडिएशन लीक होने पर लोगों को उल्टी, थकान, त्वचा में जलन महसूस होने लगती है.

इससे कैंसर का खतरा, DNA डैमेज, बर्थ डिफेक्ट जैसी साल दर साल चलने वाली बीमारियों को खतरा भी होता है.

अगर संपर्क ज्यादा समय तक या अधिक मात्रा में हुआ हो, तो यह असर जानलेवा हो सकता है.

रेडिएशन लीक का असर सिर्फ इंसानों पर ही नहीं होता. यह मिट्टी, पानी और हवा को भी रेडियोएक्टिव बना देता है.

इसके प्रभाव कई सालों तक रह सकते हैं और अगली पीढ़ियों तक फैल सकते हैं.