पाकिस्तानी गूगल पर क्यों सर्च कर रहे- ये सिंदूर होता क्या है? 

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के दो हफ्तों बाद भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और PoK के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है.

इस हमले के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है. वहां के लोग अब गूगल पर ऑपरेशन सिंदूर और यहां तक कि 'सिंदूर' का मतलब तक जानना चाहते हैं.

पाकिस्तान में लोग गूगल पर अब ‘Operation Sindoor’, ‘Sindoor attack’, ‘India Sindoor Operation’ जैसे शब्दों के साथ ही ‘सिंदूर का मतलब’, ‘Sindoor meaning in Urdu’ तक सर्च कर रहे हैं.

पाकिस्तानी लोगों को लग रहा है कि 'सिंदूर' शायद भारत का कोई कोड नेम, या नया हथियार है.

लेकिन भारत में सिंदूर एक सांस्कृतिक प्रतीक है, जिसे विवाहित महिलाएं मांग में लगाती हैं.

चूंकि पहलगाम हमले में विवाहित महिलाओं के सिंदूर को उजाड़ा गया था, लिहाजा अब इस सुहाग को महफूज रखने के लिए ही इसका नाम आपरेशन सिंदूर रखा गया. 

सरकार ने इस नाम के पीछे का भाव स्पष्ट करते हुए कहा कि यह उन 25 महिलाओं के उजड़े सिंदूर का प्रतीक है, जिनके पतियों को आतंकियों ने उनकी आंखों के सामने गोली मार दी.

इधर सुरक्षा एजेंसियों ने एयरपोर्ट पर निगरानी बढ़ा दी है और कुछ उड़ानों को रद्द या डायवर्ट किया गया है.