Photo Credits: Pixabay
व्यक्ति के पास कितना धन होगा इसका अनुमान सबसे पहले हथेलियों के रंग से लगता है. हथेलियों का रंग जितना साफ़ होगा व्यक्ति की आर्थिक स्थिति उतनी अच्छी होगी. कालापन लिए हुए हथेली धन का अभाव भी दिखाती है और संघर्ष भी.
पीलापन ली हुई हथेली धन की प्राप्ति भी दिखाती है और बीमारियों में इसका खर्च भी. गुलाबी रंग की हथेलियाँ समृद्धि और सम्पन्नता के साथ व्यक्ति को नाम यश भी देती हैं.
हाथों की अंगुलियों का लंबा और पतला होना धन के लिए अच्छा माना जाता है. अंगुलियों का छोटा और मोटा होना काफी ज्यादा संघर्ष बढ़ा देता है. अगर अँगुलियों में गांठें ज्यादा हों तो धन की दशाओं में उतार चढ़ाव होता रहता है.
अगर अंगूठा सख्त हो तो व्यक्ति धन कमाता भी है और बचाता भी है. सबसे छोटी अंगुली अगर थोड़ी ज्यादा लम्बी हो तो व्यक्ति अपार धन अर्जित करता है.
हाथ में तमाम रेखाओं से आप धन की स्थिति जान सकते हैं. परंतु अगर भाग्य रेखा मणिबंध से निकलकर हथेली के बीच तक आये तो यह सर्वोत्तम धन देती है.
सूर्य पर्वत पर अगर दोहरी रेखा हो तो भी खूब धन आता है. अगर भाग्य रेखा से कोई शाखा निकलकर बुध की ओर जाए तो व्यक्ति व्यवसाय से खूब धन कमाता है.
हाथ में मुख्य रूप से दो पर्वत धन की दशा को बताते हैं. शुक्र और बृहस्पति - बाकी पर्वत धन की प्राप्ति , संघर्ष और रोजगार बताते हैं.
अगर हाथ में बृहस्पति का पर्वत अच्छा हो तो व्यक्ति धन अपनी इच्छा से कमाता है. अगर शुक्र का पर्वत अच्छा हो , तो धन कमाता है और विलासिता पर खर्च करता है.
अगर बृहस्पति और शुक्र दोनों पर्वत अच्छे हों तो व्यक्ति खूब धन कमाता है परंतु खुद बड़े साधारण तरीके से रहता है. बुध का पर्वत अच्छा होने से धन जितना भी आए उसका अच्छा मैनेजमेंट करता है.