कब रिलीज़ होगा पंचायत का सीज़न-5

(Photos Credit: Getty/Tajhotels)

पंचायत वेब सीरीज़ का चौथा सीज़न रिलीज़ हो चुका है और इसे जनता की ओर से भरपूर प्यार भी मिल रहा है. 

इस सीज़न में क्या हुआ, यह बताकर हम उन लोगों का मज़ा खराब नहीं करेंगे जिन्होंने अब तक इसे नहीं देखा. 

दूसरी ओर, जो लोग इसे देख चुके हैं वे यह जानने के लिए बेताब हैं कि सीरीज़ का अगला सीज़न कब आ रहा है. 

हाल ही में वेब सीरीज़ में रिंकी का किरदार निभाने वाली सान्विका ने खुलासा किया है कि वेब सीरीज़ का अगला सीज़न कब आएगा. 

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पंचायत के पांचवें सीज़न की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 

उन्होंने बताया कि इस साल के अंत तक वेब सीरीज़ की शूटिंग शुरू हो जाएगी. अगले साल जून-जुलाई तक वेब सीरीज़ रिलीज़ हो सकती है. 

सान्विका ने इस बात की संभावना को भी नहीं नकारा कि 2026 के अंत तक भी सीज़न-5 रिलीज़ हो सकता है. 

फिलहाल पंचायत की रिलीज़ से पहले यह देखना होगा कि इसकी स्क्रिप्ट कब तक पूरी होगी. 

पंचायत वेब सीरीज़ का लेखन अब भी चंदन कुमार कर रहे हैं. इसका निर्देशन दीपक कुमार मिश्रा कर रहे हैं.