(Photos Credit- Unsplash)
शायद ही कोई होगा जिसने फिल्म फिर हेरा फेरी नहीं देखी होगी. 2000 में आई इस फिल्म ने लाखों दिलों पर एक अलग छाप छोड़ी है.
इस फिल्म का सीक्वल भी फैंस को खूब पसंद आया था. इस फिल्म में अक्षय कुमार राजू की भूमिका में थे. श्याम का किरदार सुनील शेट्टी ने निभाया था और बाबू भैया का रोल परेश रावल निभाया था.
इस फिल्म के कई ऐसे सीन्स हैं जीवन के बड़े-बड़े सीख दे जाती है. किसी भी मूड में आप यह फिल्म देखेंगे तो यह फिल्म आपको जीवन जीने का नया नजरिया दे जाएंगी.
1. शॉर्ट कर्ट से सफलता नहीं मिलती जल्दी अमीर बनने के चक्कर में राजू, श्याम और बाबू भैया धोखाधड़ी वाले स्कीम में पैसा लगाते हैं और अपना सब कुछ खो बैठते हैं.
2. दोस्ती सबसे बड़ी पूंजी है. तीनों की जिंदगी में हजारों समस्या आती है पर तीनों दोस्त एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ते.
3. हर परिस्थिति में हिम्मत नहीं हारना तीनों की जिंदगी एक झटके में सड़क पर आ गई थी पर फिर भी वह हाथ पर हाथ रखने के जगह अपनी परिस्थिति से आखिर तक लड़ते हैं.
4. किसी को छोटा नहीं समझना चाहिए दोस्ती में हर किसी की राय का सम्मान करना चाहिए. राजू और बाबू भैया, श्याम के किरदार को हमेशा अनसुना कर देते हैं जिससे तीनों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
5. औकात से जादा कर्ज न लें इस फिल्म में राजू ने पप्पू से झूठ बोल कर पैसे लिए थे, परिणाम यह हुआ कि उस उधार को चुकाने के लिए तीनों को अपनी जान दांव पर लगानी पड़ी.