अप्रैल में महंगी हो जाती हैं इन जगहों की टिकट

अगर आप भी अप्रैल में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको बता दें कि कुछ जगहों के फ्लाइट टिकट इस समय महंगे हो जाते हैं.

अंडमान की फ्लाइट टिकट आपको लगभग 20 हजार रुपये की पड़ जाएगी.

अगर आप श्रीनगर घूमना चाहते हैं तो इसके लिए आपको लगभग 15 हजार रुपये की टिकट लेनी होगी.

पूर्वोतर राज्य असम में स्थित सिलचर अपनी प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृति विरासत के लिए प्रसिद्ध है.

समुद्र तटों और हरे भरे लैंडस्केप के लिए लक्षद्वीप जाना जाता है. मलयालम और संस्कृत में लक्षद्वीप का नाम 'एक लाख द्वीप' है.

हिमालय में बसा सिक्किम बर्फ से ढके पहाड़ों, अल्पाइन घास के मैदानों और झरनों से पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देता है.

अप्रैल सिक्किम में वसंत के आगमन का संकेत देता है, जिससे यात्रियों को खिलते हुए रोडोडेंड्रोन और वहां के त्योहार देखने का अवसर मिलता है.

लेह अपनी सुंदरता और समृद्ध विरासत के लिए प्रसिद्ध है.इस महीने यहां पर्यटन सीजन की शुरुआत होती है. इस समय लेह के लिए उड़ाने अपेक्षाकृत महंगी हो सकती हैं.

All Photo- Credit:  Unsplash