Photo Credits: Getty
चार धाम यात्रा शुरू हो चुकी है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु चार धाम की यात्रा कर रहे हैं.
उत्तराखंड के चार धाम में केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम शामिल हैं. लाखों लोग चार धाम की यात्रा कर रहे हैं.
चार धाम में बद्रीनाथ धाम का भी काफी महत्व है. पहाड़ों से घिरे इस धाम की खूबसूरती देखने लायक हैं.
बद्रीनाथ धाम के आसपास घूमने की कई सारी जगहें हैं. आइए इन जगहों के बारे में जानते हैं.
1. माणा गांव भारत का पहला गांव है. ये गांव बद्रीनाथ धाम से सिर्फ 3 किमी. दूर है. इस सुंदर गांव को जरूर देखना चाहिए.
2. बद्रीनाथ धाम से 3 किमी. ऊपर एक पर्वत पर एक शिलाखंड है. यहां पर भगवान नारायण के चरण पादुका हैं
3. माणा गांव से कुछ किमी. ऊपर वसुंधरा वाटरफॉल है. इस खूबसूरत झरने तक पहुंचने के लिए ट्रेक करना पड़ता है.
4. बद्रीनाध धाम से कुछ किमी. पहले जोशीमठ पड़ता है. जोशीमठ में कई सारे पुराने और पौराणिक मंदिर हैं.
5. बद्रीनाथ धाम के पास में ही औली है. औली सर्दियों में पैराग्लाइ़िंग के शौकीनों के लिए जन्नत मानी जाती है. गर्मियों में भी औली देखने जा सकते हैं.
6. बद्रीनाथ धाम के पास जोशीमठ से फूलों की घाटी का ट्रेक शुरू होता है. ये भारत के सबसे सुंदर ट्रेक में से एक है.
7. वैली ऑफ फ्लावर के पास में ही हेमकुंड साहिब है. हेमकुंड साहिब दुनिया की सबसे ऊंचाई पर स्थित गुरुद्वारा है.
नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.