बारिश में कटिंग से लग जाएंगे ये पौधे 

Images Credit: Meta AI

बारिश का मौसम पौधों की कटिंग (कलम) से नए पौधे उगाने के लिए सबसे उत्तम समय होता है. 

इस मौसम में नमी, तापमान और मिट्टी की आद्रता पौधों की जड़ों के विकास को बढ़ावा देती है.  

गुलाब की कलम बारिश में जल्दी जड़ पकड़ती है. 6-8 इंच लंबी हरी-भूरी शाखा काटकर लगा सकते हैं. 

हिबिस्कस / गुड़हल की डंडी से नई पौध आसानी से उगती है. गर्मी और नमी इसका विकास तेज़ करती है.

चमेली जैसे खुशबूदार फूलों वाले पौधे कटिंग से बहुत जल्दी उगते हैं.

सदाबहार का पौधा बारिश में इसकी कटिंग से कुछ ही हफ्तों में तैयार हो सकता है.

मनी प्लांट (Money Plant) को पानी या मिट्टी- दोनों में कटिंग से लगाया जाा  सकता है. 

रंग-बिरंगे फूलों वाला बोगनवेलिया (Bougainvillea) पौधा सूखी और हल्की नम मिट्टी में अच्छी तरह कटिंग से उगता है.

पुदीना (Mint) की डंडी काटकर सीधे मिट्टी में लगाने से जड़ें निकल आती हैं।