आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी

(Photos Credit: PTI)

इंडियन प्रीमियर लीग एक ऐसा मंच है जहां क्रिकेट और एंटरटेनमेंट का संगम देखने को मिलता है.

इस लीग ने कई क्रिकेटरों को पहचान दी है, जबकि कई ने यहां अपनी छाप भी छोड़ी है.

ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्होंने बल्ले से आईपीएल में धमाल मचाया है. इनमें एक नाम विराट कोहली का है.

अभी तक के आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉड कोहली के नाम हैं. उन्होंने 263 मैचों में आठ शतक लगाए हैं.

इस लिस्ट में दूसरे नम्बर पर जॉस बटलर हैं. इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने 119 मैचों में सात शतक लगाए हैं.

वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 2009 से 2021 तक 142 मैच खेले और छह शतक जड़े.

केएल राहुल लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने 143 मैचों में पांच शतक लगाए हैं.

शुभमन गिल, शेन वॉट्सन और डेविड वॉर्नर ने 4-4 शतक लगाए हैं. तीनों पांचवें नंबर पर हैं. गिल फिलहाल गुजरात टाइटन्स के कप्तान हैं. 

वॉटसन प्रोफेशनल क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं. वॉर्नर आईपीएल 2025 में किसी टीम में जगह नहीं बना पाए.