(Photo Credit: PTI)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 फरवरी 2025 से दो दिवसीय अमेरिकी दौरे पर हैं. आइए जानते हैं पीएम मोदी की यूएस में कैसे सुरक्षा होती है.
आमतौर पर जब पीएम मोदी विदेशी दौरे पर होते हैं तो उनकी निजी सुरक्षा में SPG के कमांडो तैनात रहते हैं. SPG टीम मोदी के आसपास 3-स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाती है.
पीएम मोदी अमेरिका जाते हैं तो भारतीय सुरक्षा एजेंसियां जैसे SPG, RAW, IB उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाती हैं. हालांकि अमेरिका में सुरक्षा की मुख्य जिम्मेदारी अमेरिकी सीक्रेट सर्विस की होती है.
RAW, IB और अन्य एजेंसियां पहले से ही वहां पहुंचकर उन जगहों का मुआयना करती हैं, जहां पीएम मोदी को जाना होता है. यूएस में भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को एक सीमा के तहत काम करना होता है.
मोदी के यूएस दौरे के दौरान RAW की भूमिका खुफिया तौर पर संभावित खतरों का आकलन करने की होती है. इसके लिए वो अमेरिकी सीक्रेट सर्विस की मदद से आंकलन करती है.
IB का सहयोगी दल प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा को लेकर अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों के साथ तालमेल बैठाता है. यह एजेंसी भारतीय दूतावास और स्थानीय सुरक्षा बलों के संपर्क में रहती है.
मोदी के लिए बुलेटप्रूफ कार कई बार भारत से भी भेजी जाती है. इसमें BMW 7-Series 760Li Security Edition कार शामिल है.
प्रधानमंत्री मोदी का विमान जिस एयरपोर्ट पर खड़ा होता है, वहां उसकी सुरक्षा के लिए भारतीय वायुसेना के विशेष अधिकारी मौजूद रहते हैं. सुरक्षा के लिए अमेरिका के एयर डिफेंस सिस्टम से समन्वय किया जाता है.
पीएम मोदी का विमान जब अमेरिका के एयरस्पेस में प्रवेश करता है तो अमेरिकी एयर फोर्स उसके लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था करती है.
पीएम मोदी जब सड़क मार्ग से जाते हैं तो SPG और सीक्रेट सर्विस के वाहन उनके काफिले का हिस्सा होते हैं. किसी भी अप्रत्याशित परिस्थिति से निपटने के लिए इमरजेंसी एस्केप प्लान तैयार रखा जाता है.