(Photos Credit: Getty/Pexels/Pixabay)
कुल चल संपत्ति: मई 2024 के चुनावी हलफनामे के अनुसार, पीएम नरेंद्र मोदी की कुल चल संपत्ति 3.02 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
फिक्स्ड डिपॉजिट: उनकी सबसे बड़ी संपत्ति SBI में 2.85 करोड़ रुपये से अधिक के फिक्स्ड डिपॉजिट हैं.
नकद राशि: उनके पास 52,920 रुपये नकद हैं, जो उनकी सादगी को दर्शाता है.
बैंक बैलेंस: गांधीनगर और वाराणसी में SBI के दो खातों में 80,304 रुपये का बैलेंस है.
सोने की अंगूठियां: पीएम के पास चार सोने की अंगूठियां हैं, जिनकी कीमत 2,67,750 रुपये है.
नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट: उनके पास 9.12 लाख रुपये के नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) हैं.
कोई अचल संपत्ति नहीं: पीएम ने अचल संपत्ति के तौर पर "शून्य" घोषित किया है; पहले उनके पास गांधीनगर में एक प्लॉट था, जिसे उन्होंने दान कर दिया.
कोई वाहन नहीं: नरेंद्र मोदी के नाम पर कोई कार या वाहन नहीं है.
कोई शेयर निवेश नहीं: उन्होंने बॉन्ड, डिबेंचर, शेयर, या म्यूचुअल फंड में कोई निवेश नहीं किया है.
(नोट: यह जानकारी मई 2024 के चुनावी हलफनामे पर आधारित है.)