घर में धन-दौलत और सुख-शांति के लिए पूजे जाते हैं ये पौधे 

(Photos Credit: Meta AI)/Pexels

भारतीय संस्कृति में कुछ पौधों को सिर्फ हरियाली का प्रतीक नहीं, बल्कि शुभता, समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का स्रोत माना गया है.

आइए जानते हैं ऐसे दिव्य पौधों के बारे में जिनकी पूजा करने से धन, सेहत और सुख-शांति की प्राप्ति होती है.

तुलसी का हिंदू धर्म में बहुत महत्व है. इसे मां लक्ष्मी का रूप माना जाता है. हर दिन सूर्योदय के समय जल अर्पित करें और दीपक जलाएं.

सांस और जीवन ऊर्जा का स्रोत कहा जाने वाला पीपल का पेड़ 24 घंटे ऑक्सीजन छोड़ता है. इसे विष्णु, ब्रह्मा और शिव तीनों का वास स्थल माना गया है. शनिवार को सरसों के तेल का दीपक जलाएं.

केले का पौधा धन और वैभव का प्रतीक है और यह भगवान विष्णु और लक्ष्मी को प्रिय होता है. गुरुवार को पूजा करने से बृहस्पति ग्रह मजबूत होता है.

आंवला को आयुर्वेद में खास जगह मिलती है. आंवला नवमी को इसकी पूजा विशेष फल देती है. जल, रोली और मिठाई चढ़ाकर व्रत किया जाता है.

इन पौधों की नियमित पूजा और देखभाल करने से न केवल आध्यात्मिक लाभ मिलता है, बल्कि स्वास्थ्य, सकारात्मक ऊर्जा और आर्थिक समृद्धि भी आती है.