राष्ट्रपति भवन में कितने  कमरे हैं?

(Photos Credit:  Getty)

बड़े से राष्ट्रपति भवन में इस समय राष्ट्रपति द्रौपदू मुर्मू रहती हैं. राष्ट्रपति भवन में कुल कितने कमरे हैं? आइए इस बारे में जानते हैं.

राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली में रायसीना हिल पर स्थित है. यह भारत सरकार की सबसे प्रतिष्ठित इमारतों में से एक है.

राष्ट्रपति भवन में कुल 340 कमरे हैं. ये कमरे चार मंज़िलों में फैले हुए हैं. सभी कमरे अलग-अलग काम के लिए हैं.

राष्ट्रपति भवन के इन कमरों में राष्ट्रपति का निवास, कार्यालय, अतिथि सुइट्स, स्टाफ के लिए कमरे, लाइब्रेरी, रसोई, गार्डन व्यू रूम आदि शामिल हैं.

राष्ट्रपति भवन करीब 2 लाख वर्ग फीट में फैला हुआ है. यह भारत की सबसे बड़ी आधिकारिक इमारतों में से एक है.

राष्ट्रपति भवन चार मंज़िला है और इसकी ऊंचाई करीब 70 फीट है. इसकी वास्तुकला ब्रिटिश और भारतीय शैलियों का मिश्रण है.

राष्ट्रपति भवन का निर्माण साल 1912 में शुरू हुआ और 1929 में पूरा हुआ. इसको बनने में करीब 17 साल लगे.

राष्ट्रपति भवन को सर एडविन लुटियन्स और हरबर्ट बेकर ने डिज़ाइन किया था. यह लुटियन्स दिल्ली की पहचान है.

राष्ट्रपति भवन के अंदर एक सुंदर मुग़ल गार्डन है जो हर साल आम जनता के लिए खोला जाता है. यह कमरों के अलावा इसकी खास पहचान है.

नोट- यहां बताई गईं सभी जानकारी सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.