(Credit: Pexels/Unsplash)
कुतुब मीनार, दिल्ली की ऐतिहासिक धरोहर, अपने रहस्यों के लिए भी मशहूर है.
मीनार के शीर्ष पर एक दरवाजा है, जो दशकों से बंद है.
कहा जाता है कि 1981 में एक हादसे के बाद इसे बंद किया गया.
हादसे में कई पर्यटक मीनार के अंदर सीढ़ियों पर भगदड़ में मारे गए थे.
इसके बाद सुरक्षा कारणों से शीर्ष तक पहुंचने वाला दरवाजा सील कर दिया गया.
कुछ लोग मानते हैं कि यह दरवाजा भूत-प्रेत से जुड़े रहस्यों की वजह से बंद है.
स्थानीय किवदंतियों के अनुसार, रात में मीनार के आसपास अजीब आवाजें सुनाई देती हैं.
पुरातत्व विभाग का कहना है कि यह सिर्फ संरचना की सुरक्षा के लिए किया गया है.
मीनार के अंदर अब केवल सीमित हिस्से में ही पर्यटकों को जाने की अनुमति है.
नोट- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.