(Photo Credit: Meta AI, Pixabay and Pexels)
भाई-बहन का पवित्र त्योहार इस साल 9 अगस्त को है. पूरे देश में यह पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है.
रक्षाबंधन पर बहनें अपने भाई की लंबी उम्र, सुख-समृद्धि और सुरक्षा की कामना करते हुए उनकी कलाई पर राखी बांधती हैं.
आइए जानते हैं रक्षाबंधन की पूजा थाली में किन-किन चीजों को शामिल करना शुभ होता है.
राखी बांधने से पहले भाई के मस्तक पर तिलक करने की परंपरा है. तिलक के लिए थाली में कुमकुम या रोली होनी चाहिए.
तिलक के बाद भाई के मस्तक पर अक्षत लगाना रक्षाबंधन की पूजा विधि का भाग है. ऐसे में पूजा की थाली में अक्षत जरूर रखें.
राखी बांधने के बाद भाई की आरती उतारना बुरी नजर से बचाव का उपाय माना गया है. पूजा की थाली में दीपक जरूर रखें.
राखी बांधने के बाद एक-दूसरे को मिठाई खिलाना शुभ होता है और प्रेम को बढ़ाता है. पूजा की थाली में मिठाई जरूर रखें.
थाली में नारियल रखना बेहद शुभ माना गया है. कई स्थानों पर बहन तिलक के बाद भाई को श्रीफल अर्पित करती है.
रक्षाबंधन पर भाई अपनी बहन को गिफ्ट देते हैं और जीवन भर रक्षा करने का वचन देते हैं.