जानें राखी के किस रंग का क्या होता है मतलब?

(Photo Credit: Pixabay and Pexels)

भाई-बहन के अटूट प्रेम का पर्व रक्षाबंधन हर साल श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. इस बार रक्षाबंधन 9 अगस्त दिन शनिवार को है. 

9 अगस्त 2025 को राखी बांधने का मुहूर्त सुबह 5 बजकर 47 मिनट से शुरू होगा, जो कि दोपहर 1 बजकर 24 मिनट पर समाप्त होगा. इस तरह से राखी बांधने के लिए पूरे 7 घंटे 37 मिनट का समय मिलेगा. 

रक्षाबंधन के दिन जहां बहनें अपने भाई के सुखी जीवन और लंबी उम्र की कामना करते हुए उसकी कलाई पर राखी बांधती हैं तो वहीं भाई अपनी बहन को जीवनभर रक्षा करने का वचन देते हैं.

राखी का लाल रंग आत्मविश्वास, साहस और शक्ति से जुड़ा हुआ होता है. बहन जब अपने भाई की कलाई पर लाल रंग की राखी बांधती हैं तो इससे भाई में निडरता और आत्मविश्वास जैसे गुण आते हैं.

राखी का पीला रंग ज्ञान और तरक्की से जुड़ा हुआ माना जाता है. बहनें अपने भाई की कलाई पर पीले रंग की राखी बांधकर उसके ज्ञान और तरक्की में वृद्धि चाहती हैं.

हरे रंग की राखी भाई के लिए बेहद शुभ मानी जाती है. हरा रंग शांति और संतुलन का प्रतीक है. यदि आपका भाई जीवन में किसी तरह के तनाव या उलझन से जूझ रहा हो तो उसकी कलाई पर हरे रंग की राखी बांधें.

सफेद रंग की राखी शुभ मानी जाती है. यदि आपका भाई गुस्से वाला है तो उसकी कलाई पर सफेद रंग की राखी बांधे. राखी का सफेद रंग पवित्र मन और गुस्से पर नियंत्रण के लिए होता है. 

काले रंग की राखी नहीं बांधनी चाहिए. राखी का काला रंग जीवन में भाई के जीवन में नकारात्मकता और सफलता की राह में रुकावट पैदा कर सकता है.

रेशमी धागे से बनी राखियां सुरक्षा का संकेत देती हैं. हमेशा रेशमी धागे वाली राखी खरीदें. प्लास्टिक या रबर वाली राखियों में सकारात्मक ऊर्जा नहीं होती है. हमेशा प्राकृतिक धागे से बनी राखी खरीदें.