भारत नहीं इस देश की राष्ट्रीय पुस्तक है रामायण
हिंदुओं के प्रमुख ग्रंथों में रामायण को सबसे खास माना जाता है. हिंदू धर्म को मानने वाले दुनियाभर के लोगों की रामायण से आस्था जुड़ी हुई है.
-------------------------------------
भारत में हिंदू धर्म को मानने वाले लोग सबसे ज्यादा हैं. लेकिन रामायण इस देश की राष्ट्रीय पुस्तक नहीं है.
-------------------------------------
आज हम आपको दुनिया के एक ऐसे अनोखे देश के बारे में बताएंगे, जहां हिंदू धर्म को मानने वाले लोग बहुत कम हैं, लेकिन रामायण इस देश की राष्ट्रीय पुस्तक है.
-------------------------------------
थाइलैंड में रामाणय ग्रंथ को राष्ट्रीय पुस्तक का दर्जा प्राप्त है. जबकि इस देश में हिंदू धर्म के लोग ना के बराबर हैं.
-------------------------------------
थाइलैंड में निवास करने वाले ज्यादातर लोग बौद्ध धर्म को मानते हैं. लेकिन यहां के लोग भगवान राम को भी मानते हैं.
-------------------------------------
भगवान राम में आस्था होने के कारण थाइलैंड की राष्ट्रीय पुस्तक रामायण है. थाइलैंड में रामायण का थाई संस्करण है.
-------------------------------------
थाइलैंड में रामायण को द ग्लोरी ऑफ राम के नाम से भी जाना जाता है.
-------------------------------------
वहीं, थाई भाषा में रामायण को राम-कियेन कहते हैं, जो वाल्मीकि रामायण पर आधारित है.
-------------------------------------
Related Stories
एक फिल्म से कितना कमाते हैं अक्षय खन्ना?
घर में नहीं लगेंगे जाले ये आसान उपाय करें
स्विट्जरलैंड से कम नहीं है हिमाचल की ये जगह, एक बार तो जरूर जाएं
Silver Rate Today 08 July 2025 | भारत में आज का चांदी का भाव