सितंबर में सैर के लिए परफेक्ट है ये जगह

(Photos Credit:  Getty)

सितंबर का महीना यात्रा के लिए बेहद सुहाना होता है. इस मौसम में रानीखेत घूमना एक यादगार अनुभव बन जाता है.

रानीखेत उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में स्थित है. यहां की ऊंची-ऊंची पहाड़ियाँ और हरे-भरे जंगल हर किसी का मन मोह लेते हैं.

सितंबर में यहां का मौसम न तो बहुत ठंडा होता है और न ही बहुत गर्म होता है. हल्की ठंडी हवाएं और साफ आसमान यात्रियों को खास अनुभव देते हैं.

रानीखेत में प्रसिद्ध झूला देवी मंदिर है. यह मंदिर घंटियों से सजा हुआ है और बहुत पवित्र माना जाता है. यहां बड़ी संख्या में लोग दर्शन के लिए आते हैं.

प्रकृति प्रेमियों के लिए रानीखेत स्वर्ग से कम नहीं है. यहां से बर्फ से ढकी हिमालय की चोटियों का नजारा साफ दिखाई देता है.

रानीखेत के चारों ओर देवदार और चीड़ के घने जंगल फैले हैं. इन जंगलों में घूमते हुए ताज़ी हवा और शांति का अनुभव मिलता है.

रानीखेत में बिनसर महादेव और चौबटिया गार्डन भी लोकप्रिय जगहें हैं. सेब और आड़ू के गार्डन पर्यटकों को खास आकर्षित करते हैं.

उत्तराखंड का सुंदर हिल स्टेशन रानीखेत में ठहरने के लिए सुंदर रिसॉर्ट्स और होमस्टे उपलब्ध हैं. कुदरत के बीच रहना यहां का असली आनंद है.

रानीखेत दिल्ली से लगभग 360 किलोमीटर दूर है. आप यहां कार, बस या ट्रेन से आसानी से पहुंच सकते हैं. संक्षेप में सितंबर में रानीखेत घूमना बेहद खास अनुभव देता है.

नोट- यहां बताई गईं सभी जानकारी सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.