(Photos Credit: Getty)
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को बैंकों का बैंक कहता है. भारत का केंद्रीय बैंक रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) हर साल अपने गोल्ड रिज़र्व को बढ़ा रहा है.
आरबीआई के पास कितना सोना है? आइए इस बारे में अच्छे-से जानते हैं.
भारत दुनिया के उन टॉप देशों में है जिनके पास सबसे ज़्यादा गोल्ड रिज़र्व हैं. RBI लगातार गोल्ड खरीद कर इसे मजबूत कर रहा है.
RBI का गोल्ड भंडार भारत की आर्थिक मजबूती का प्रतीक है. यह न सिर्फ मुद्रा को स्थिर बनाता है, बल्कि देश को वैश्विक संकटों से लड़ने की ताकत भी देता है.
मार्च 2025 तक RBI के पास लगभग 880 टन सोना है. यह करीब 8.8 लाख किलोग्राम गोल्ड होता है.
जुलाई 2025 तक RBI के गोल्ड का कुल मूल्य लगभग 84.8 अरब डॉलर (USD) यानी ₹7 लाख करोड़ से भी ज़्यादा है.
हर साल RBI के पास गोल्ड बढ़ता ही जा रहा है. RBI ने सिर्फ 2024–25 में ही अपने भंडार में 58 टन सोना जोड़ा है.
RBI का 58% सोना भारत में सुरक्षित रखा गया है. बाकी 42% विदेश में जैसे Bank of England और BIS में रखा गया है.
RBI के कुल विदेशी मुद्रा भंडार में सोने का हिस्सा अब लगभग 12% हो चुका है. RBI का सोना उसकी बड़ी पूंजी है.
नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.