(Photos Credit: Social Media/Unsplash)
गौतम बुद्ध के सिर में जो धुंधराले बालों जैसे दिखाई देते हैं वो बाल नहीं बल्कि स्नेल यानी घोंघा हैं.
जब गौतम बुद्ध ज्ञान की प्राप्ति के लिए निकले तभी उन्होंने मुंडन करा लिया था.
जब वो एक पेड़ के नीचे साधना करने में लीन हो गए तो उन्हें सर्दी गर्मी का अहसास ही नहीं हुआ.
जब एक घोंघे ने उन्हें ऐसा करते देखा तो उनके सिर पर जाकर बैठ गया.
उसे देखकर बाकी के घोंघे भी उनके सिर पर जाकर बैठ गए. इन घोंघों की संख्या 108 थी.
गौतम बुद्ध के सिर में बैठे-बैठे उन घोंघों की जान चली गई.
दरअसल साधना में लीन बुद्ध को देखकर घोंघे को लगा कि इससे उनका ध्यान भटक सकता है.
इसलिए वो उनके सिर पर जा बैठा और बुद्ध के शरीर को ठंडक देने की कोशिश की.
बुद्ध की जब साधना पूरी हुई तो उन्होंने मरे हुए घोंघों को अपने सिर में पाया.
और तभी से उन्होंने घोंघों को अपने सिर में धारण कर लिया.