रिलेशनशिप टिप्स...टूटा हुआ रिश्ता फिर से जोड़ना है सही?

आज कल जितनी आसानी से रिश्ते बनते हैं उतनी आसानी से  टूट भी जाते हैं.

कई बार हमें पता होता है कि गलत सामने वाला था और कई बार हम इसी दुख के साथ जीते हैं कि  गलती हमारी थी

यह गिल्ट इतना गहरा होता है कि कई बार इससे निकलने में सालों  लग जाते हैं

उस वक्त हम उस इंसान के बारे में सोचते तो हैं पर दोबारा उसको अपनी जिंदगी में आने भी नहीं देना चाहते हैं

कई बार रिश्ता वापिस जुड़ भी जाता है पर पहले जैसी बात उस रिश्ते में नहीं होती

अगर इंसान अच्छा था तो मतलब यह नहीं कि उसने आपको हर्ट नहीं किया होगा. कई बार लोग अनजाने में बहुत कुछ कर जाते हैं

अगर लगे की निभा सकते हैं दोबारा उस इंसान के साथ तभी रिश्ता जोड़ें. सिर्फ किसी से जुड़ाव होना रिश्ता वापिस जोड़ने के लिए काफी नहीं है.