(Photo Credit: social media)
हिंदू धर्म में गीता को सबसे पवित्र ग्रंथ माना गया है. इसमें मौजूद भगवान कृष्ण द्वारा दिए गए उपदेश हमें तनावमुक्त बनाते हैं और सफलता दिलाते हैं.
श्रीमद्भागवत गीता में कई ऐसी बातें लिखी गई हैं जो हमारी उलझनों को सुलझा सकती हैं.
अगर आप अपने जीवन में इन 5 बातों को याद रखते हैं तो कभी कोई परेशानी आपको घेर नहीं पाएगी.
1. जो हो गया उसे बदला नहीं जा सकता.
2. खुशियां हमारे अंदर ही होती हैं.
3. दया निःशुल्क होती है.
4. आप जब हार मान लेते हैं तभी आप फेल होते हैं.
5. जो अपने मन को जीत लेता है, वह सभी शत्रुओं को जीत लेता है.
अगर आपने भागवत में लिखी इन पांच बातों को मान लिया तो आपका जीवन सभी कष्टों से दूर हो जाएगा.