कौन हैं रियान पराग, जिनकी आईपीएल में खूब हो रही चर्चा

आईपीएल 2024 में अपनी बेहतरीन बैटिंग से धूम मचाने वाले रियान पराग का जन्म 10 नवंबर 2001 को असम के गुवाहाटी जिले में हुआ था. रियान के माता-पिता भी खेल से जुड़े रहे हैं. 

Photo Credit: PTI

रियान पराग घरेलू क्रिकेट में असम के लिए खेलते हैं. उन्होंने 16 साल की उम्र में 17 नवंबर 2017 को 2017-18 रणजी ट्रॉफी में असम के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया था.

Photo Credit: PTI

रियान पराग को 2019 के आईपीएल की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने 20 लाख रुपए के बेस प्राइज में खरीदा था. 11 अप्रैल 2019 को उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल में डेब्यू किया था. 

Photo Credit: PTI

क्रिकेट के तमाम दिग्गज रियान पराग के भविष्य को लेकर यह कहने से नहीं चूक रहे हैं कि इस खिलाड़ी में गजब का दम है. रियान टीम इंडिया के लिए मैच फिनिशर की भूमिका शानदार तरीके से निभा सकते हैं.

Photo Credit: PTI

रियान पराग ने राजस्थान रॉयल्स के लिए इस आईपीएल सीजन में अब तक तीन मैच खेले हैं और तीनों ही मैचों में उनका बल्ला बोला है. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 43 रन बनाए, दूसरे मैच में उन्होंने नाबाद 84 रन बनाए.

Photo Credit: PTI

आईपीएल 2024 के 14वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ छह विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत के हीरो रियान पराग रहे. उन्होंने 39 गेंदों में 54 रन की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके और तीन छक्के निकले.

Photo Credit: PTI

रियान पराग का यह फॉर्म जारी रहा तो इस बात में कोई आश्चचर्य नहीं होगा कि वो टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम में चुने जा सकते हैं. रियान ने इस सीजन से पहले तक 54 आईपीएल मैचों में 600 रन बना चुके हैं. 

Photo Credit: PTI

रियान पराग ने रणजी के पिछले सीजन में असम के लिए कुल 4 मैच खेलकर 75.6 के एवरेज और 113.85 के स्ट्राइक रेट से 378 रन बनाए. इस युवा खिलाड़ी का बेस्ट परफॉर्मेंस सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में रहा. इसमें 510 रन बनाए थे.

Photo Credit: PTI

रियान पराग ने फर्स्ट क्लास में कुल 29 मैच खेल हैं. इसमें उन्होंने 1798 रन के साथ 50 विकेट चटकाए हैं. टी-20 के 101 मैचों में 2224 रन और 41 विकेट, आईपीएल के 57 मुकाबलों में 781 रन और 4 विकेट चटका चुके हैं.

Photo Credit: PTI