(Photos Credit: Getty)
पाकिस्तान में महंगाई इतनी बढ़ गई है कि रोटी आम आदमी के लिए बड़ी समस्या बन चुकी है. लोग रोज़मर्रा की ज़िंदगी चलाने में परेशान हैं.
पाकिस्तान में एक रोटी कितनी रुपए की मिलती है? आइए इस बारे में जानते हैं.
पाकिस्तान में रोटी की कीमत हर शहर और प्रांत में अलग-अलग है. कभी यह 15 से 20 पाकिस्तानी रुपये में मिलती है, तो कहीं 25 से 30 रुपये तक होती है.
लाहौर और कराची जैसे बड़े शहरों में रोटी की कीमत ज़्यादा होती है. वहीं छोटे कस्बों में थोड़ी सस्ती मिल जाती है.
आटे की बढ़ती कीमत और बिजली-पेट्रोल के दामों का असर सीधा रोटी पर पड़ता है. इस वजह से गरीब और मिडिल क्लास परिवार बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं.
पाकिस्तान में गेहूं उत्पादन होने के बावजूद सप्लाई चेन की समस्याओं की वजह से रोटी महंगी हो जाती है. कई बार सरकार को सब्सिडी भी देनी पड़ती है.
आम तौर पर एक साधारण रोटी 100 से 150 ग्राम की होती है लेकिन पाकिस्तान में लोग कम दाम में छोटी रोटियां खरीदने पर मजबूर हैं.
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कई जगह पर नान और रोटी की कीमत 25 रुपये से ऊपर जा चुकी है. महंगाई ने आम जनता का बजट बिगाड़ दिया है.
रोटी की बढ़ती कीमत पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति की बड़ी तस्वीर दिखाती है. खाने-पीने की बेसिक चीजें भी अब आम लोगों की पहुंच से दूर हो रही हैं.
भारत में जहां रोटी की कीमत 3 से 5 रुपये तक होती है, वहीं पाकिस्तान में यह कई गुना ज़्यादा है. दोनों देशों के बीच यह फर्क महंगाई की स्थिति को साफ दिखाता है.
नोट- यहां बताई गईं सभी जानकारी सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.