Saas Bahu Jokes: सास-बहू के जोक्स पढ़कर नहीं रोक पाएंगे हंसी 

Photo Credits: Unsplash/Meta AI

सास गुस्से मेंः बहु हर बात में जनाब क्यों देती हो? बहू: सासू मां, आप ने तो कहा था कि घर की हर बात में हिस्सा लेना चाहिए.

सासः बहू तुम्हें खाना बनाना नहीं आता बहू: नहीं मांजी... सास: पहले बताया क्यों नहीं बहू: सरप्राइज...

सासः बहू तुम ऐसे मुंह फुलाकर क्यों रहती है... न तेरी जेठानी है... न ननद है, न देवरानी है... खुश रहा कर. बहू मन में: तु है तो... मुझे फिर और क्या चाहिए... सासः क्या बहू क्या सोच रही है? बहू:  नहीं मम्मी जी कुछ नहीं.   

सास चाय पीते हुए: अरे बहू यह कैसी चाय बनाई है.... पीते ही तन बदन झनझना उठा.. ऐसा लग रहा है नागिन घुसी हो शरीर में बहु (मासूमियत) से: मम्मी जी लेकिन... दूध तो भैंस का था, नागिन कैसे जाग गई आपके अन्दर की.

सास बहू सेः जब मैं प्रेग्नेंट थी, तब मैंने जो कुछ खाया-पिया, आज बेटे को वहीं चीजें बेहद पसंद है. बहू: मांजी, जो भी हो, लेकिन आपको दारू तो नहीं पीनी चाहिए थी.

सास, नई बहु को समझाते हुए, देखो बहू ये तुम्हारा ससुराल है इसलिए बोलने का थोड़ा ध्यान रखा करो. बहु- ठीक है मम्मी जी, लेकिन मायका आपका भी नहीं है इसलिए आप भी थोड़ा ध्यान ही रखना.

शहर की लड़की की  शादी गांव में हो गई लड़की की सासु मां ने भैंस को घास डालने को बोला भैंस के मुंह में झाग देख कर वह वापस आ गई सास बोली क्या हुआ बहू? बहु बोली भैंस अभी कोलगेट कर रही है, सास बेहोश.

सासः कितनी बार बोला है बिंदी लगा कर बाहर जाया करो, बहुः जींस पर बिंदी कौन लगाता है मांजी सासः जींस पर किसने बोला है, माथे पर लगाओ.