फाइटर पायलट को कितने पैसे मिलते हैं?

(Photos Credit: Getty/AI)

हम सभी आराम से रात में सो पाते हैं क्योंकि सेना के जवान हमारी रक्षा के लिए तैनात है. जमीन से लेकर आसमान तक सेना हमारी रक्षा कर रही है.

सरहद पर थल सेना, समुद्र में नौसेना और आसमान में वायु सेना अभेद्द दीवार बनकर खड़ी हुई है. भारत का डिफेंस सिस्टम काफी मजबूत है.

हाल ही में भारतीय वायुसेना ने अपना कमाल दिखाया. फाइटर जेट्स से वायु सेना ने दुश्मनों के छक्के छुड़ा दिए.

फाइटर जेट्स के पायलट ने आसमान में शेरों जैसी ताकत दिखाई. फाइटर पायलट्स की बहादुरी की हर कोई तारीफ कर रहा है.

फाइटर पायलट्स को कितनी सैलरी मिलती है? आइए इस पर नजर डाल लेते हैं.

1. भारतीय वायुसेना में फाइटर पायलट बनना एक सम्मान की बात की है. इस सम्मान के साथ एक बड़ी जिम्मेदारी आती है.

2. इंडियन एयर फोर्स में फाइटर पायलट बनने के लिए कड़ी ट्रेनिंग करनी पड़ती है. कई महीनों की ट्रेनिंग के बाद पायलट को जेट्स उड़ाने का मौका मिलता है.

3. फाइटर पायलट बनना जितना जिम्मेदारी काम है. इसमें खतरा भी काफी ज्यादा होता है. इन सबसे फाइटर पायलट को जूझना पड़ता है.

4. फाइटर पायलट को अच्छी खासी सैलरी और सुविधाएं मिलती है. फाइटर पायलट को हर महीने करीब 1.22 लाख रुपए सैलरी मिलती है.

5. वेतन के अलावा फाइटर पायलट को ट्रैवल अलाउंस, राशन, मेडिकल सुविधा, सरकारी घर और बच्चों की पढ़ाई की सुविधा भी मिलती है.

नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.