Samsung ला रहा 320MP और 440MP का कैमरा सेंसर

स्मार्टफोन में मेगापिक्सल वाले कैमरा बढ़ते ही जा रही है. कुछ वर्षों में ज्यादा मेगापिक्सल वाले कैमरा फोन की झड़ी लग गई है. 

सबसे पहले 100 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर को सैमसंग कंपनी लेकर आई थी. इसके साथ ही इसी कंपनी ने ही 200MP कैमरा सेंसर भी पेश किया था. 

वहीं, अब सैमसंग कंपनी 320MP और 440MP का कैमरा सेंसर लाने की तैयारी कर रही है. हालांकि, ये अभी क्लियर नहीं है कि ये लेंस फोन के लिए होगा या नहीं. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन 320MP और 440MP कैमरा सेंसर के सैमसंग गैलेक्सी S सीरीज स्मार्टफोन में देखने को मिल सकता है. 

टिप्स्टर Revegnus के मुताबिक, सैमसंग चार नए कैमरा लेंस पर काम कर रही है. इसमें 50MP ISOCELL GN6 सेंसर है, जो 1.6 Micron Pixel के साथ आते हैं. 

दूसरा कैमरा सेंसर 200MP HP7 है, जो 0.7 Micron Pixels के साथ आ सकता है. इसके साथ ही कंपनी 320MP और 440MP HU1 कैमरा सेंसर पर भी काम कर रही है. 

टिप्सटर ने कैमरा सेंसर की डिटेल्स को शेयर नहीं किया है. इसके बारे में सिर्फ इतना बताया है कि इस पर कंपनी काम कर रही है. 

सैमसंग की तरफ से डेवलप किए जा रहे कैमरा सेंसर हमें जल्दी देखने को नहीं मिलने वाले है. रिपोर्ट की मानें तो सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में भी हमें 200MP का मेन लेंस मिल सकता है. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैमसंग की तरफ से डेवलप किए जा 320MP कैमरा सेंसर वाले स्मार्टफोन को 2025 में लॉन्च किया जा सकता है.