(Photo Credits: Getty/AI)
भारत को नदियों का देश कहा जाता है. भारत में सैकड़ों नदियां हैं. भारत में छोटी-बड़ी कई सारी नदियां हैं.
नदियां भारत में लोगों के लिए जीवनदायिनी रहीं हैं. यही वजह है कि देश की बड़ी जगहें नदियों के किनारे बसी हैं.
भारत में कुछ बेहद पवित्र नदियां हैं. इसमें गंगा नदी सबसे ऊपर आती है. गंगा नदी भारत की सबसे पवित्र नदी है.
गंगा नदी के अलावा सरस्वती भी भारत की सबसे पवित्र नदियों में से एक है. हालांकि, अब सरस्वती नदी विलुप्त हो गई है.
सरस्वती नदी किस जगह से निकलती है? आइए इस बारे में जान लेते हैं.
1. सरस्वती नदी एक प्राचीन और पौराणिक नदी है जो अब सतह पर दिखाई नहीं देती. ये नदी हरियाणा, राजस्थान और गुजरात से होकर बहती थी.
2. सरस्वती की सहायक नदियां दृषद्वती और अपगा थीं. यह नदी ज्ञान और विद्या की देवी सरस्वती से जुड़ी है.
3. वेदों के अनुसार, सरस्वती नदी का उद्गम हिमालय के शिवालिक पर्वतों से हुआ है. हरियाणा के आदिबद्री क्षेत्र को इसका उद्गम स्थल माना जाता है.
4. पुराने समय में सरस्वती नदी का का महत्व सिन्धु और गंगा के समान था. सरस्वती नदी हड़प्पा सभ्यता के विकास में बेहद जरुरी थी.
5. सरस्वती नदी का जिक्र ऋग्वेद, महाभारत और अन्य प्राचीन ग्रंथों में मिलता है. सरस्वती नदी का उद्गम रुपण नाम के ग्लेशियर से होता था. इसे अब सरस्वती ग्लेशियर भी कहा जाता है.
नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.