(Photos Credit: PTI)
पहले के जमाने में लोग पैसों को घर में जमा करके रखते हैं. घर में पैसा रखने पर कई सारे खतरे होते हैं.
अब लोग पैसों को घर में कम रखते हैं बैंक में ज्यादा. पैसा रखने के लिए बैंक सबसे ज्यादा सुरक्षित जगह माना जाता है.
बैंक में पैसा तो सुरक्षित तो रहता ही हैं. साथ में उन पैसों पर ब्याज भी मिलता है. जब जरूरत पड़ती है तो उन पैसों को आप निकाल भी सकते हैं.
भारत में हर रोज करोड़ों का लेन-देन होता है. ये लेन-देन सभी लोग बैंक में खुले खाते के माध्यम से करते हैं.
सेविंग अकाउंट में कितने पैसे रख सकते हैं? आइए इस पर नजर डाल लेते हैं.
1. भारत में बैंक खाते तीन तरह के होते हैं, सेविंग अकाउंट, सैलरी अकाउंट और चालू खाता. इन सभी में लोग पैसे रखते हैं.
2. बैंक आपके हर ट्रांजेक्शन पर पूरी नजर रखता है. ज्यादातर लोग बैंक में बचत खाता खुलवाते हैं.
3. सेविंग अकाउंट में वैसे तो कोई लिमिट नहीं है. आप चाहे जितना पैसे खाते में जमा करा सकते हैं लेकिन बड़ी राशि की सूचना देनी पड़ती है.
4. एक बार में 50 हजार रुपए से ज्यादा पैसे जमा करते हैं तो पैन कार्ड साथ में देना होता है. ज्यादा पैसे जमा कराने पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को जानकारी देनी पड़ती है.
5. एक दिन में खाताधारक 1 लाख रुपए तक पैसे जमा करा सकता है. विशेष परिस्थिति में ये अमाउंट ढाई लाख रुपए तक चला जाता है.
नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.