(Photo Credit: Pixabay, Pexels and Unsplash)
इस साल महादेव का प्रिय माह सावन 11 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त 2025 को समाप्त होगा. आइए जानते हैं सावन में शिवलिंग पर कौन से फल और फूल नहीं चढ़ाने चाहिए.
शास्त्रों के अनुसार शिवलिंग की पूजा के दौरान कुछ फूलों को नहीं चढ़ाना चाहिए. ऐसी मान्यता हैं कि ये फूल भगवान शिव को अप्रिय लगते हैं.
सावन में शिवलिंग पर केतकी, कमल और कंटकारी के फूल नहीं चढ़ाने चाहिए.
सावन में शिवलिंग पर केवड़ा, चंवा, वैजयंती, जूही, कदंब और लाल फूल चढ़ाने से भी परहेज करना चाहिए.
सावन में शिवलिंग पर हल्दी और तुलसी के पत्ते नहीं चढ़ाने चाहिए.
सावन में शंख, कुमकुम, रोली, तिल, खंडित चावल शिवलिंग पर नहीं चढ़ाने चाहिए.
सावन में महादेव को नारियल, केला, अनार, नारंगी और सेब का भोग नहीं लगाना चाहिए.
सावन में महादेव को नाशपाती, जामुन, लीची, अंगूर और कटहल भी नहीं चढ़ाने चाहिए.
यदि सावन महीने में शिवलिंग पर गलत चीजें अर्पित करेंगे तो पुण्य की जगह पाप लग सकता है.