(Photo Credit: PTI, Pexels and Unsplash)
सावन शिवरात्रि 23 जुलाई 2025 को है. इस दिन शिव भक्त भोलेनाथ की आराधना करते हैं. ऐसी धार्मिक मान्यता है कि सावन शिवरात्रि के दिन उपवास रखने और शिवलिंग पर जलाभिषेक करने से हर मनोकामना पूरी होती है.
सावन शिवरात्रि के एक दिन पहले शिव भक्तों को सिर्फ एक समय ही भोजन ग्रहण करना चाहिए.
शिव पुराण के अनुसार सावन शिवरात्रि को ब्रह्म मुहूर्त में उठना चाहिए.
सावन शिवरात्रि के दिन सुबह नित्य कर्म, स्नान आदि करके शिव मंदिर में जाएं और शिव जी की पूजा करें.
सावन शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर गंगाजल बेलपत्र, पुष्प, धूप-दीप और भोग अर्पित करें.
सावन शिवरात्रि के दिन भगवान शिव को कच्चे दूध और गंगाजल से अभिषेक करें.
सावन शिवरात्रि के दिन महादेव के सामने घी या तेल का दीया जलाएं और शिव चालीसा का पाठ करें.
सावन शिवरात्रि के दिन शिवजी की आरती करें और बाद में मंत्रों का जाप करें. पूजा होने के बाद प्रसाद का वितरण करें.
सावन शिवरात्रि को रात में सभी पूजा सामग्री के साथ आप उस शिव मंदिर में जाएं, जहां पर शिवलिंग की प्रतिष्ठा शास्त्रों के अनुसार की गई है.