सावन का व्रत लड़के रख सकते हैं?

(Photos Credit: Getty/Pixabay/Pixel)

सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है, और लड़के भी व्रत रख सकते हैं. 

सावन में सोमवार का व्रत लड़कों के लिए सुख, समृद्धि और अच्छा स्वास्थ्य लाता है. 

व्रत में मांस, मदिरा और लहसुन-प्याज जैसे तामसिक भोजन से बचना चाहिए.  

लड़के सावन के व्रत में सुबह स्नान कर शिवलिंग पर जल और बेलपत्र चढ़ाएं.  

सावन का व्रत लड़कों के लिए वैवाहिक जीवन में सौभाग्य लाने का विश्वास है.  

व्रत के दौरान सात्विक भोजन जैसे फल, दूध और खिचड़ी ग्रहण करें.  

दिन में शिव मंत्रों का जाप और रुद्राभिषेक करने से विशेष फल मिलता है. 

लड़के सोलह सोमवार व्रत रखकर मनचाही इच्छा पूरी होने की कामना कर सकते हैं.  

व्रत में मन की शुद्धता और भक्ति का होना सबसे जरूरी है.  

सावन का व्रत लड़के और लड़कियां दोनों समान श्रद्धा से रख सकते हैं.  

नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.