इस साल 2 महीने तक रहेगा सावन, जानिए ऐसा क्यों ? 

हिंदू धर्म में सावन का महीना बहुत ही पवित्र माना गया है. सावन का महीना भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना और साधना के लिए समर्पित है.

इस वर्ष सावन का महीना बहुत ही खास रहने वाला है क्योंकि सावन का महीना दो माह का होगा. इसके अलावा सावन के महीने में 8 सोमवार होंगे.

इस बार सावन के महीने की शुरुआत 4 जुलाई 2023 से होगी. सावन का महीना 4 जुलाई से लेकर 31 अगस्त तक चलेगा.

ऐसे में इस बार सावन का महीना कुल मिलाकर 58 दिनों तक रहेगा. लगभग दो महीना का सावन का संयोग 19 वर्षो के बाद बन रहा है.

आपको बता दें कि ऐसा इसलिए है क्योंकि इस बार अधिकमास के चलते सावन का महीना 2 माह का होगा. 18 जुलाई से 16 अगस्त तक अधिकमास रहेगा.

हिंदू कैलेंडर के अनुसार इस बार साल 2023 में 12 महीने के बजाय 13 महीने का होगा. दरअसल इस बार अधिकमास के चलते है ऐसा होगा.

अधिकमास को मलमास और पुरुषोत्तम के नाम से भी जाना जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार हर तीसरे साल एक अतिरिक्त माह प्रगट होता जिसे अधिकमास, मलमास और पुरुषोत्तम माह कहा जाता है.

वैदिक कैलेंडर के अनुसार हर माह सूर्य का राशि परिवर्तन होता है जिसे सूर्य संक्रांति के नाम से जाना जाता है. लेकिन तीन साल के अंतराल पर एक माह संक्रांति नहीं है तब इस माह को अधिकमास के नाम से जाना जाता है.  

अधिकमास के चलते साल 2023 में सावन का महीने में कुल 8 सावन सोमवार होंगे. ये सावन सोमवार इन तारीखों को पड़ेंगे- 10 जुलाई, 17 जुलाई, 24 जुलाई, 31 जुलाई, 7 अगस्त, 14 अगस्त, 21 अगस्त, और 28 अगस्त.

सावन का महीना लंबा होने का कारण शिव भक्तों का अपने आराध्य देव भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए ज्यादा समय मिलेगा. सावन का महीना और सावन सोमवार का दिन भगवान भोलेनाथ को विशेष प्रिय होता है.