घर पर लगा हो यह पौधा तो शैम्पू की ज़रूरत नहीं

(Photos Credit: Getty)

हम में से कई लोग अपने होम गार्डन को खूबसूरत पौधों से भर लेना चाहते हैं. 

किसी पौधे की खूबसूरती घर में चार चांद लगाती है तो कोई पौधा औषधीय गुणों के मामले में फायदेमंद होता है. 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि घर में एक खास पौधा लगाने से आपको बाज़ार से शैम्पू ख़रीदने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी? 

यह पौधा है शैम्पू जिंजर या जिंजिबर ज़रुमबेट. इसे शैम्पू प्लांट भी कहा जाता है. आइए जानते हैं इसकी खासियत. 

इस पौधे को अवापुही, अवापुही कुही, पाइनकोन जिंजर, बिटर जिंजर, और वाइल्ड जिंजर भी कहा जाता है. 

इस पौधे के फूलों से निकलने वाले रस को शैम्पू या कंडीशनर के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है. 

यह पौधा ऑस्ट्रेलिया या ट्रॉपिकल एशिया में पाया जाता है, लेकिन अगर आपके घर में पर्याप्त नमी होती है तो आप इसे घर में भी उगा सकते हैं. 

आप चाहें तो आर्टिफिशियल नमी की बदौलत भी इस पौधे को उगा सकते हैं. इसके लिए आपको या तो इसे ऑनलाइन ऑर्डर करना है या फिर किसी नर्सरी से भी इसे खरीदा जा सकता है. 

घर पर इसे जड़ से उगाते हुए ध्यान रखें कि पौधे पर सीधी धूप न पड़े. बल्कि इसे एक ऐसे कमरे में रखें जहां इनडायरेक्ट धूप आती हो. 

इस पौधे को फिल्टर किया हुआ या बारिश का पानी देना सही है. ध्यान रखें कि ऊपर की मिट्टी सूखने पर ही इसमें पानी डालें. जरूरत से ज्यादा जलभराव पौधे के लिए ठीक नहीं. 

इस पौधे को कम से कम 50% नमी की जरूरत होती है. इसके लिए ह्यूमिडिटी ट्रे का इस्तेमाल करें. हर तीन दिन में पौधे की पत्तियों पर हल्के पानी की फुहार मारना भी अच्छा आइडिया है.