(Photos Credit: Unsplash)
सांप को सपने में देखना एक रहस्यमय संकेत माना जाता है.
यह सपना डर, परिवर्तन या चेतावनी का प्रतीक हो सकता है.
हिंदू मान्यता में यह कुंडलिनी ऊर्जा से जुड़ा होता है.
अगर सांप काटता है तो यह जीवन में बड़ा बदलाव दिखा सकता है.
सांप को मारना विजय या डर से पार पाने का संकेत है.
काले सांप का दिखना नकारात्मकता या दुश्मनों से खतरे की चेतावनी है.
सफेद सांप दिखना आध्यात्मिक उन्नति का संकेत हो सकता है.
सपनों में सांप आपके डर या दबे हुए इमोशन का प्रतीक भी है.
हर सपने का अर्थ व्यक्ति की स्थिति और भावना पर निर्भर करता है.