दुनियाभर में जून महीने के तीसरे रविवार को 'फादर्स डे' मनाया जाता है, ये परम्परा 1910 में शुरू की गई थी. साल 2023 में ये खास दिन 18 जून को आया है.
अगर आप आपने पापा को 'फादर्स डे' के मौके पर कुछ मैसेज भेजना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ आइडियाज लेकर आए हैं.
1. 'पिता के साथ में सुकून मिलता है, जिंदगी खुशनुमा लगती है, जीने का जुनून मिलता है'
2. 'पिता की मौजूदगी सूरज की तरह है, ये न हो तो जीवन में अंधेरा छा जाता है'
3. 'नसीब वाले है जिनके सर पर पिता का हाथ होता है, जिद पूरी हो जाती है सब गर पिता का साथ है'
4. 'दो पल की ख़ुशी के लिये,ना जाने क्या क्या कर जाता है, एक पिता ही होता है, बच्चो की खुशियों के लिए अंगारों पर चल जाता है'
5. 'बेमतलब सी इस दुनिया में वो ही हमारी शान है, किसी शख्स के वजूद की पिता ही पहली पहचान है'
6. 'सपने तो मेरे थे पर उनको पूरा करने का रास्ता, कोई और दिखाए जा रहा था और वो थे मेरे पापा'
7. 'आज भी मेरी फरमाइशें कम नहीं होती, तंगी के आलम में भी, पापा की आँखें कभी नम नहीं होती'
8. 'हजारों की भीड़ में भी पहचान जाते हैं, पापा कुछ कहे बिना ही सब जान जाते हैं'
9. 'निकाल के जिस्म से जो अपनी ही जान देता है, बड़ा ही मजबूत है वो पिता जो कन्यादान देता है'
10. 'मुझे रख दिया छांव में खुद जलते रहे धूप में, मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में'