दुनिया के सात सबसे गरीब देश

(Photos Credit: Pixabay/Getty)

आईएमएफ ने हाल ही में दुनिया की आर्थिक स्थिति पर एक लिस्ट जारी की है. आइए डालते हैं दुनिया के 7 सबसे गरीब देशों पर नजर

7. सातवें नंबर पर मलावी का नाम है. इस अफ्रीकी देश की अर्थव्यवस्था बारिश से उगने वाली फसलों पर निर्भर है. इसलिए बदलते मौसमों के कारण इस देश की आर्थिक स्थिति स्थिर नहीं हो पाती.

6. छठे नंबर पर नाइजर है. इस देश की 80 प्रतिशत जमीन सहारा रेगिस्तान में है और लगातार बढ़ती आबादी के कारण देश संकट में जा रहा है.

5. लिस्ट में पांचवें नंबर पर है मोज़ाम्बिक. यह देश संसाधनों के मामले में धनी है लेकिन उपनिवेशवाद के दौर से उभर नहीं सका है.

4. चौथे नंबर पर कॉन्गो गणराज्य का नाम है. बेल्जियम से 1960 में आजादी मिलने के बाद यह देश तानाशाहों और राजनीतिक उथल-पथल से जूझता रहा है.

3. तीसरे नंबर पर है सेंट्रल एफ्रीकन रिपब्लिक (CAR) है. सोने, तेल और यूरेनियम जैसे संसाधनों का धनी यह देश 1960 में फ्रांस से आजाद होने के बाद उपनिवेशवाद से उभर रहा है.

2. बुरुंडी दुनिया का दूूसरा सबसे गरीब देश है. प्राकृतिक संसाधनों की कमी के अलावा गृह युद्ध भी इस देश के लिए बड़ा सिरदर्द है. 

1. दक्षिणी सुडान दुनिया का सबसे गरीब देश है. यह देश 2011 में बनने के बाद से हिंसा का दंश झेल रहा है.