KKR की जीत के बाद यूं जश्न मनाते दिखे शाहरुख खान

Photo Credit: officialjiocinema Insta

IPL 2024 का खिताब केकेआर ने 8 विकेट से अपने नाम कर लिया. 

Photo Credits:  PTI

जीत के साथ कोलकाता तीसरी बार चैंपियन बनी. इससे पहले 2012 और 2014 में खिताब पर कोलकाता ने कब्जा जमाया था.

चैंपियन कोलकाता को 20 करोड़ रुपए की भारी भरकम इनामी राशि मिली. 

जैसा कि आप जानते हैं शाहरुख खान कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मालिक हैं और जैसे ही उनकी टीम ने मैच जीता वो जश्न में डूब गए.

जीत के बाद सबसे पहले शाहरुख खान ने अपनी वाइफ गौरी खान को गले लगाया

इसके बाद शाहरुख अपने बेटे आर्यन खान,अबराम और बेटी सुहाना खान को गले लगाते नजर आए.

10 साल के बाद मिली जीत का जश्न शाहरुख खास अंदाज में मनाते नजर आए.  

टीम के सभी खिलाड़ियों को गले लगाकर किंग खान ने जश्न मनाया. टीम के मेंटर और पूर्व कप्तान गौतम गंभीर को शाहरुख ने काफी देर कर गले से लगाए रखा.

वह किस कदर खुश थे इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि शाहरुख ने गंभीर के माथे को चूम लिया.