(Photo Credit: PTI and Pixabay)
शारदीय नवरात्रि 22 सितंबर से शुरू हो रही है, जो 1 अक्टूबर 2025 तक चलेगी. नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है.
मां दुर्गा के भक्तों को नवरात्रि के नौ दिनों तक माता रानी की आराधना तन और मन से पवित्र रहते हुए और एक निश्चित समय पर करनी चाहिए.
नवरात्रि में सात्विक आहार ग्रहण करना चाहिए और ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए. तामसिक चीजों का सेवन न करें.
नवरात्रि में बाल-नाखून आदि नहीं कटवाने चाहिए. नवरात्रि में महिलाओं को बाल खोलकर देवी की पूजा नहीं करना चाहिए.
नवरात्रि के नौ दिनों तक मां दुर्गा के रूपों अनुसार उनके मंत्र का जप करें. नवरात्रि में अखंड ज्योति लगातार जलती रहनी चाहिए.
नवरात्रि पर माता रानी को हर दिन उनके दिन के हिसाब से वस्त्र और पुष्प अर्पित करें. मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए रोज देवी के हिसाब से भोग लगाएं.
नवरात्रि में हर दिन एक कन्या का पूजन करें या फिर अष्टमी या नवमी तिथि पर एक साथ 9 कन्याओं का पूजन करें.
नवरात्रि पर यदि कलश की स्थापना करें तो घर को कभी खाली न छोड़ें. किसी न किसी व्यक्ति को अवश्य रहना चाहिए.
नवरात्रि में देवी स्थान को गंदे हाथ से भूलकर भी स्पर्श न करें. काले रंग के वस्त्र धारण न करें.