नवरात्रि में मां दुर्गा को लगाएं इन चीजों का भोग

(Photo Credit: PTI and Pixabay)

इस साल शारदीय नवरात्रि 22 सितंबर से शुरू हो रही है, जो 1 अक्टूबर 2025 तक चलेगी. नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाएगी. आइए जानते हैं किस दिन किस देवी को कोन सा भोग लगाने से मनोकामना शीघ्र पूरी होती है.

नवरात्रि के पहले दिन माता शैलपुत्री की पूजा की जाती है. यदि आप माता शैलपुत्री से मनचाहा वरदान पाना चाहते हैं तो आपको इस दिन उन्हें भोग में विशेष रूप से घी अर्पित करना चाहिए.

नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी को मिश्री या फिर चीनी का भोग लगाना चाहिए. इससे माता ब्रह्मचारिणी शीघ्र ही प्रसन्न होकर सभी कामनाएं पूरा करती हैं.

नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा को दूध से बनी चीजें जैसे खीर आदि अर्पित करनी चाहिए. धार्मिक मान्यता है कि ऐसा भोग लगाने से मां चंद्रघंटा भक्त को सभी दुखों से छुटकारा दिलाती हैं.

नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा की पूजा की जाती है. मान्यता है कि इस दिन यदि देवी को प्रिय लगने वाले मालपुआ का भोग लगाया जाए तो मां की शीघ्र कृपा प्राप्त होती है. 

देवी दुर्गा का पांचवां रूप स्कंदमाता है. इस रूप की पूजा नवरात्रि के पांचवें दिन की जाती है. यदि आप मां स्कंदमाता को प्रसन्न करना चाहते हैं तो आप उन्हें केले का भोग लगाइए.

नवरात्रि के छठवें दिन मां कात्यायनी की पूजा की जाती है. इस दिन मां कात्यायनी को विशेष रूप से शहद का भोग लगाना चाहिए. इससे वैभव और मान-सम्मान बढ़ता है. 

नवरात्रि के सातंवे दिन मां कालरात्रि की पूजा की जाती है. इस दिन मां कालरात्रि को गुड़ से बनी चीजों का भोग लगाना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से मां कालरात्रि अपने भक्त के सभी कष्ट को हर लेती हैं.

नवरात्रि के आठवें दिन मां महागौरी की आराधना की जाती है. इस दिन देवी महागौरी की पूजा में नारियल या फिर नारियल से बनी चीजों को भोग के रूप में चढ़ाना चाहिए. 

नवरात्रि के नौवें दिन देवी सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. मान्यता है कि यदि नवरात्रि के नौवें दिन देवी सिद्धिदात्री को हलवा-पूरी और चने का भोग लगाया जाए तो पूरे साल भक्त के कार्य सफल और सिद्ध होते हैं.