(Photo Credit: instagram @shikhardofficial @sophieshine93)
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन एक बार फिर प्यार में पड़ गए हैं. इस बार 'गब्बर' दिल सोफी शाइन पर आया है.
शिखर धवन साल 2023 में आयशा मुखर्जी से तलाक लेने के बाद अकेले रह रहे थे. हालांकि इस दौरान कई लोगों के साथ उनके रिश्ते की अफवाहें सामने आईं लेकिन ये खबरें महज अफवाह ही रहीं.
अब शिखर धवन ने खुद सोफी शाइन से अपने रिश्ते की पुष्टि की है. धवन ने उनके साथ अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की है.
सोफी शाइन का जन्म आयरलैंड में हुआ था. उन्होंने लिमरिक इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से मार्केटिंग और मैनेजमेंट में डिग्री हासिल की है.
सोफी शाइन मौजूदा समय में अबुधाबी स्थित नॉर्दर्न ट्रस्ट कॉर्पोरेशन में एक अहम पद पर कार्यरत हैं.
सोफी शाइन लाइमलाइट में पहली बार तब आईं थीं जब आईसीसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान उन्हें शिखर धवन के साथ देखा गया था.
सोफी शाइन का जन्म जून 1990 में हुआ था और अभी वह 35 साल की हैं जबकि शिखर धवन 39 साल के हैं.
सोफी शाइन काफी खुबसूरत हैं. उनकी हाइट 5 फुट 7 इंच है. उनकी आंखों का रंग हार्ड ब्राउन है.
सोफी शाइन की नेट वर्थ के बारे में बहुत जानकारी नहीं है. cricketledger.com के मुताबिक उनकी कुल संपति लगभग 1 करोड़ 20 लाख रुपए है जबकि टीओआई के मुताबिक शिखर धवन की कुल नेट वर्थ लगभग 125 करोड़ रुपए है.