वैसे तो हम लोगों के घर में अलग-अलग तरह के पौधे होते हैं. कोई फूलों वाला पौधा लगाता है तो कोई एयर फ्यूरीफायर.
हालांकि कुछ पौधों के बारे में कहा जाता है कि इन्हें घर के अंदर नहीं लगाना चाहिए. आइए जानते हैं किन पौधों को घर में लगाना चाहिए और किन्हें नहीं.
जिन पौधों से दूध जैसा पदार्थ निकले उन्हें घर में नहीं लगाना चाहिए.
पौधे जिनकी जड़ें बहुत गहरी होती हैं, उन्हें भी घर में नहीं लगाना चाहिए.
पीपल और बरगद के पेड़ घर में नहीं लगाने चाहिए.
आप घर में नीम का पेड़ लगा सकते हैं. नीम को वास्तु में शुभ माना गया है, खासकर यदि इसे घर के उत्तर, उत्तर-पूर्व (ईशान कोण) या पूर्व दिशा में लगाया जाना चाहिए.
नीम का पेड़ घर की किसी भी नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में मदद करता है.
नीम के पेड़ से वातावरण शुद्ध रहता है और मच्छर जैसे कीटों से भी बचाव होता है.